अमरावती

संगाबा विद्यापीठ उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार घोषित

1 मई को कुलगुरु के हस्ते किया जाएगा प्रदान

अमरावती / दि.29- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ व्दारा साल 2022 का उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार 1 मई को विद्यापीठ के डॉ. के.जी. देशमुख सभागृह में डॉ. दिलीप मालखेडे के हस्ते प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार विद्यापीठ स्तर, उससे संलग्न महाविद्यालय, मान्यता प्राप्त संस्था स्तर पर प्रदान किया जाएगा. पुरस्कार का स्वरुप रौप्य पदक व प्रमाणपत्र होगा.
उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार शिक्षक संवर्ग से जीवशास्त्र विभाग की डॉ. अनिता पाटिल, प्रथम श्रेणी अधिकारी संवर्ग में विद्यापीठ के उपअभियंता राजेश एडले, द्बितीय श्रेणी अधिकारी संवर्ग में वित्त विभाग अधीक्षक अनिल काले, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संवर्ग में परीक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक पुरुषोत्तम सदावर्ते तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संवर्ग में भूगर्भशास्त्र विभाग के सिपाही रामभाऊ बूगल को प्रदान किया जाएगा.
उसी प्रकार संलग्नित महाविद्यालय के प्राचार्य, संचालक स्तर पर उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार संवर्ग में बुलढाणा जिले के साकरखेरडा स्थित स्व. भास्करराव शिंगणे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निलेश गावंडे. शिक्षक संवर्ग में विद्याभारती महाविद्यालय अमरावती के डॉ. अरुण चव्हाण व सभी स्तर शिक्षक, कर्मचारी संवर्ग से नानकीबाई वाधवानी कला महाविद्यालय यवतमाल के ग्रंथालय परिचर श्याम गोरडे की पुरस्कार के लिए घोषणा की गई है.
नए उपक्रमों के लिए स्वतंत्रता सैनिक कन्हैयालाल रामचंद्र इन्नानी महाविद्यालय कारंजा लाड महाविद्यालय का चयन किया गया है. जिसमें पुरस्कार का स्वरुप 5 हजार 1 रुपए नगद, प्रशस्तीपत्र यह होगा. उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार प्राप्त सभी प्राचार्य, शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों का कुलगुरु डॅा. दिलीप मालखेडे व कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button