अमरावतीमहाराष्ट्र

संगाबा विद्यापीठ को 2.5 करोड रूपए की निधि मंजूर

स्टार्टअप इंडिया सीट फंड योजना अंतर्गत

अमरावती/दि.13-संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के रिसर्च एंड इनक्युबेशन फाउंडेशन को स्टार्टअप इंडिया सीट फंड योजना अंतर्गत ढाई करोड रूपए की निधि मंजूर की गई है. इस निधि की सहायता से उद्योजकता बढाने में नवोदित स्टार्टअप को आर्थिक मदद देने और नव संशोधन को बढावा दिया जायेगा. इस निधि का उपयोग नये स्टार्टअप को प्रोटोटाइप विकसित करना, बाजार संशोधन करना और उत्पादन की व्याप्ती बढाना आदि के लिए किया जायेगा. इसके माध्यम से विदर्भ के स्टार्टअप इको सिस्टीम को अधिक सक्षम करने की दृष्टि से इनक्युबेशन फाउंडेशन कार्य करेगा. यह बडी उपलब्धि अमरावती और विदर्भ के उद्योजकों के लिए है और यह महत्वपूर्ण ठहरेगा.
महाराष्ट्र में स्टार्टअप संस्कृति विकसित करने की दिशा में विद्यापीठ के रिसर्च एंड इनक्युबेशन फाउंडेशन का योगदान अधिक मजबूत होगा. कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते व कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे ने इनक्युबेशन प्रमुख डॉ. स्वाति शेरेकर का अभिनंदन कर सत्कार किया और शेेरेकर की कार्य की प्रशंसा की. योजना प्राप्त करने इनक्युबेशन सेंटर संचालक डॉ. स्वाति शेरेकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद यादव, व्यवस्थापक अमोल हिरूलकर, नरेश मोवाले, रवि ढेंगले ने अथक प्रयास किए.

Back to top button