दर्यापुर/दि.19– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित जे.डी.पाटील सांगलूदकर महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष में शिक्षा लेरही ऋतुजा इंगले व धनश्री मोहोड नामक छात्राओं का राज्यस्तरीय अविष्कार विद्यार्थी संशोधन स्पर्धा के लिए चयन हुआ है. इस कारण इन दोनों छात्राओं की सराहना की जा रही है.
संतगाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के अविष्कार विद्यार्थी संशोधन स्पर्धा मेंइन छात्राओं ने सहभाग लिया था. इसमें शुद्ध विज्ञान गुट मेंउन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इस कारण उनकी सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ में होनेवाली राज्यस्तरीय अविष्कार विद्यार्थी संशोधन स्पर्धा में शुद्ध विज्ञान गुट में नियुक्ति हुई है और वें संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करने वाले है. उनकी इस सफलता पर शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अतुल बोडखे ने अभिनंदन किया है. विद्यापीठ के अविष्कार विद्यार्थी संशोधन स्पर्धा में मिली इस सफलता पर विद्यापीठ के भौतिकशास्त्र विभाग के सभागृह में हुए कार्यक्रममें प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे, पूर्व कुलगुरू डॉ. कमलसिंह, रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ नांदेड के प्रा. डॉ. कांबले के हाथो छात्राओं को प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. छात्राओं के इस सफल संशोधन प्रकल्प की तैयारी के लिए महाविद्यालय केविज्ञान विभाग प्रमुख डॉ. विजय येलकर, भौतिकशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. सुशील चरपे व महाविद्यालय के अविष्कार समन्वयक डॉ. अंकीत काले ने अथक परिश्रम किया.