संगीत साधना कराओके क्लब ने मनाया आशा भोसले का जन्मदिन
अमरावती/दि.13गत 8 सितंबर को संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट के मार्गदर्शन में सुप्रसिध्द गायक आशा भोसले का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में प्रकाश तनवानी उपस्थित थी. पर्यावरण को बढावा देने हेतु पौधे देकर अतिथियों का सत्कार किया गया.
इस मौके पर क्लब के गायक कोमल जशापारा,अशोक इंगले, प्रदिप सोनोने, अविनाश, रक्शा पाटिल, नंदकिशोर वानखडे, प्रविन जाधव, अर्चना देशमुख, सीमा थूले, प्रशांत देश्मुख, अश्विनी थोरात, प्रदिप घवले, संदीप वाघ, सान्वी सांडे, संदीप लोखंडे, शशिकांत ढोले, राजेश किलेकर, दीक्षा राठोड, प्रदीप आर्लेकर, सुनील धमाले, वर्षा धामले, अमृता वाठोलकर, अनंत पाटने, अनिल पुरोहित, प्रशांत बंड, अमीषा जेही, हेमंत सोले, संजय टालहर , सरोज गुप्ता, अजय देशमुख, प्रशांत धूल, शशिकांत ढोले, हनी आहूजा, राहुल मालवीय, संदीप लोखंडे, संदीप वानखेडे, डॉ. वामन जवांजल, संजय शेटे, चंद्रकांत गावंडे, कल्याणी मुदलीयार, पूनम अलकरी, राजेश पवार, मिनल हिवराले, मनिष सहारे सभी सदस्य ने आशा भोसले के गीत गाकर उन्हें बधाई दी. सभी सदस्य ने चुरा लिया है तुमने जो दिल को, आज रपट जाए, प्यार ने दिल पर मार दी गोली, जाने जा ढूंढता फिरता हूं, जरा तो झूम लूं मैं, छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा, दिल उसे दो जो जान दे दे, जानेमन जानेमन, कोई शहरी बाबू समेत अनेक गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मुदजीयार ने किया.