अमरावती

शानदार रहा संगीत साधना कराओके क्लब का दीपावली मिलन

जलाराम वाटिका में आयोजन

अमरावती/दि.21– संगीत साधना कराओके क्लब का दीपावली मिलन कार्यक्रम जलाराम वाटिका, बहीलालपुर रोड, बडनेरा में रखा गया था. वहां पर सभी सदस्यों ने प्रकृतिरम्य वातावरण में गीत, डांस, गेम्स में (चमचा नींबू रेस, संगीत कुर्सी, शब्दों की अंताक्षरी) का बहुत ही आनंद उठाया.साथही क्लब की तरफ से दीपावली उपलक्ष में अल्पोहार की व्यवस्था की गई थी. संगीत कुर्सी प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक छोटे बच्चों में रिया सावला, महिलाओं में मनी सावरकर, पुरुषों में राजकुमार मुंधड़ा को मिला. तथा नींबू चमचा रेस में प्रथम क्रमांक बच्चों में आयुषश्री मेश्राम, महिला में पूनम अलकरी, पुरुषों में प्रकाश तनवानी को मिला. सभी विजयी स्पर्धकों को तेजस पोपट और अदिति पोपट के हाथों से पुरस्कार वितरण किए गए. सभी सदस्यों ने आयोजन हेतु क्लब के संस्थापक चंद्रकांत पोपट का आभार माना. इस कार्यक्रम में सफल बनाने हेतु मोनिका वाकडे, कोमल जसापरा, सुरेश वसानी ने सहयोग प्रदान किया. संस्थापक चंद्रकांत पोपट ने हर तीन महीने में इस तरीके की पिकनिक मनाने का निर्णय सभी को बताया. और साथी में क्लब में दीपावली ऑफर 50 प्रतिशत ऑफ के साथ ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने का सभी क्लब सदस्यों को अनुरोध किया. इस कार्यक्रम में संतोष जेसवांनी, मोनिका वाकडे, कोमल जसापारा, अलका वाकडे, मंदा हिवाराले, गीता ठाकुर, दीक्षा राठोड, मंगला गावंडे, पूनम अलकरी, सरोज गुप्ता, सोनाली बावनेर, युगांधरा साहूरकर, मनी साहूरकर, हनी आहूजा, रुशाली काले,चेतना कुलकर्णी, सीमा थूले, केतन पलन, राहुल माहूले, अजय देशमुख, दीपक धनोरकर, नंदकिशोर वानखेडे, राजेंद्र तिवालकर, जीवन गोरे, राजेश तायड़े, सुभाष वाघमारे, प्रभुदास फंदे, संजय शेटे, पंकज काले, अजय विंचुरकर, लोथे, मुकेश राजदेव, संदीप वाघ, अनिल पुरोहित, वामन जवंजाल एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मुदलीयार ने किया और आभार चंद्रकांत पोपट ने माना.

Related Articles

Back to top button