अमरावती

संगीत साधना कराओके क्लब का रासगरबा स्पर्धा संपन्न

विजेताओं को दिए गए आकर्षक पुरस्कार

अमरावती/दि.30– हाल ही में संगीत साधना कराओके क्लब की ओर से शरद पूनम के अवसर पर रास गरबा स्पर्धा का आयोजन लेने में आया था. इस क्रार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया था. साथ ही में रासगरबा स्पर्धा में गुजराती वेशभूषा में पहनकर उत्कृष्ट रास गरबा का प्रदर्शन किया. इस स्पर्धा मुख्य मे मुख्य अतिथी ’सिटी चेनल के संपादक चन्दु सजोतीया, पल्लवी गारनेर (मिसगोवा-19) थे. इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका राहुल परोलकर, मोनाली कुलसंगे ने निभाई. यह स्पर्धा दो विभागों में विभाजीत की गई थी. पुरुष विभाग और महिला विभाग, दोनो विभाग मे प्रथम, द्वितीय तृतीय और 6-6 प्रोत्साहन पुरस्कार रखा गया था.

महिला वर्ग मे प्रथम पुरस्कार डॉ. अशा हरवानी, द्वितीय पुरस्कार हनि आहुजा, तृतीय पुरस्कार मोनिका वाकडे को मिला. पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार संदिप वाघ, द्वितीय पुरस्कार तुशार वसाणी, तृतीय पुरस्कार चेतन पारेख, को मिला. साथ में प्रोत्साहन पुरस्कार भावना कुड्डे, अनुष्का चावला, अपूर्वा सावरकर, कोमल जसापारा, मोनिका उमक, रिया वाकोडे, प्रकाश तनवानी, शैलेंद्र शिरभाते, जिवन गोरे, डॉ. वामन जवंजाल, राजेश किल्लेकर, प्रजव्ल शुक्ला को देकर सन्मानित किया गया. बेस्ट प्लेयर का खिताब धनश्री परमार, डॉ. नंदकिशोर लोहाना को मिला.

यह कार्यक्रम के प्रायोजक रघुवीर एवं बी.सी. हॉल थे. इस अवसर पर कमलाकर मीरासे, राम पचेल, शैलेश शिरभाते, अनिल मुनोत, नरेन्द्र वानखडे, दिलीप बागडे, पप्पु गगलानी, सिमेश्र श्रॉफ, सत्येन्द्र घीया, शैलेश पारेख, हुकमीचंद खण्डेलवाल, भावना कुडले, दिपक खण्डेलवाल, रमेश परमार, राजकुमार मुन्दडा, पप्पुभाई गगलानी, परेशभाई शाहा, सुनील डहाने, अभिलाषा विश्वकर्मा, सविता पड़ोडे, निशि चौबे, डॉ. नैना दापुरकर एवं इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे. प्रिती रावल, अनुष्का दावडा, चंद्रकांत पोपट, पप्पू गगलानी, परेश शाह ने गरबा गायन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कोमल जसापारा, हनी आहुजा, मोनिका वाकडे, सरोज गुप्ता, सुरेश वसाणी, प्रकाश तनवानी, परेश शाहा ने परिश्रम किया. संचालन कल्याणी मुदलीयार ने तथा आभार प्रदर्शन क्लब के संस्थापक चंद्रकांत पोपट ने किया.

Related Articles

Back to top button