अमरावती

संगीता राठी बनी जेसीआई इंडिया की आईकॉनिक ट्रेनर

देश के 50 टॉप ट्रेनर में हुआ शुमार

  • सांसद नवनीत राणा ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.11 – हाल ही में जेसीआई इंडिया द्वारा आयोजित आईकॉनिक ट्रेनर काँटेस्ट में देश के विविध प्रांतों से आये सैकड़ों राष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने सहभाग लिया था. जिसमें अमरावती जेसीआय की सक्रिय सदस्य संगीता सीताराम राठी का भी समावेश था. जिन्होंने जेसीआई इंडिया के 50 टॉप ट्रेनर में स्थान बनाते हुए आईकॉनिक ट्रेनर का सम्मान प्राप्त करने में सफलता हासिल की. उनकी इस सफलता के लिए जिले की सांसद नवनीत राणा ने उनका हार्दीक अभिनंदन किया है.
इस प्रतियोगिता के पहले राउंड में अपने मनपसंद किसी भी एक विषय पर आधे घंटे के प्रशिक्षण का वीडियो बनाकर भेजना था. जिसमें जेसी संगीता राठी ने ‘कैसे सुलझाएं तनाव की गुत्थियाँ’ इस तनाव प्रबंधन के विषय पर अपना बेहद प्रभावशाली वीडियो बनाकर भेजा था. जिसके आधार पर पहले राउंड में भारत के टॉप हंड्रेड ट्रेनर्स में उनका चयन हुआ. तत्पश्चात दूसरे राउंड के लिए जेसीआई इंडिया द्वारा सभी सहभागियों को अलग-अलग कठिन विषय दिये गये थे और उन विषयों पर झूम और फेसबुक लाइव ऐसा एक घंटे का वर्चुअल ट्रेनिंग सबको लेना था. इस फाइनल राउंड में जेसी संगीता को ‘सिनर्जी-दि गेम्स एंड हियर’ यह विषय प्राप्त हुआ. इस विषय को तैयार करने के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ झाकिर हुसैन ने बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया. साथ ही जेसीआई इंडिया फाउंडेशन डायरेक्टर नरेंद्र बरडिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चांडक, अंचल 13 के अध्यक्ष अनूप गांधी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ बरडिया, पूर्व अंचल उपाध्यक्ष प्रभा झंवर, अरोमा जेसीस की अध्यक्षा जयश्री लोहिया के आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से 1 घंटे का ट्रेनिंग संगीता राठी ने लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी जैन, स्किल डेवलोपमेन्ट कमिटी में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन कुमार, नेशनल डायरेक्टर ट्रेनिंग जैसन थॉमस, निर्मल पारेख, राजस्थान कोटा से प्रीतम गोस्वामी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव जैन, सुशीलकुमार जालान, मुकेश अशर, हरिश कुमार, कमल कुमार, नेशनल हेड क्वार्टर से श्रीमती पैट्रिशिया, बेनी सर के विशेष मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button