अमरावती

संगीता का फरार हत्यारा प्रेमी रायगड में, साथी गिरफ्तार

दो वर्ष पहले मिली थी महिला की अधजली लाश

  • शिरखेड पुलिस की सफलता

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – जिले के शिरखेड थाना क्षेत्र के तहत दो साल पहले 26 अप्रैल 2018 को निंभी-इनापुर मार्ग पर पुलिया की पायली में अधजली महिला की लाश मिली थी. पहले अज्ञात शव और हत्यारे को लेकर पुलिस के सामने प्रश्न था. शव पर साडी का टूकडा, पायल, जलाहुआ मंगलसूत्र और बिछिया पुलिस ने बरामद की थी. पिछले दो साल से पुलिस की जांच चल रही थी, आखिरकार पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान कर पिछले दो साल से फरार आरोपी के साथी को रायगड से गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभी तक फरार बताया जाता है.
पुलिस में जांच के दौरान पता चला कि अकोला सिविल लाईन निवासी संगीता मोरे (17) मार्च 2018 से लापता थी. उसके गहने परिजनों ने पहचाने थे. संगीता के प्रेमसंबंध सागर उर्फ प्रेम दिपक बरगट (23, हरिहरपेठ, अकोला) के साथ थे. परिजनों ने संगीता की हत्या का संदेह व्यक्त कर सागर पर आरोप लगाया था. संगीता का विवाह हुआ था. वह पति से अलग होकर मां के पास रहने लगी थी. वहां सागर और संगीता की मुलाकात हुई. दोनों मुर्तिजापुर में लिव्हींग रिलेशनशिप में रहने लगे. सागर को संगीता विवाह के लिए तगादा लगा रही थी. सागर संगीता को अपने साथ बाइक पर डबलसीट अकोला से मोर्शी ला रहा था. इनापुर के पास घासलेट छिडककर उसे जला दिया. इससे पहले सागर ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने संगीता उर्फ प्रिया ललित महाजन की हत्या के मामले में आरोपी को तलाशने के लिए युध्दस्तर पर प्रयास किये. आखिरकार रायगड से आरोपी सागर का साथी अमरदीप राजेंद्र भगत (27, मुर्तिजापुर) को गिरफ्तार किया गया. उसका पीसीआर लिया गया है. मुख्य आरोपी अभी तक फरार बताया जाता है. न्यायालय ने आरोपी का 5 दिन का पीसीआर सुनाया है.

Related Articles

Back to top button