अमरावतीमुख्य समाचार

संघ प्रमुख भागवत का हुआ भोंदू निवास पर भावपूर्ण स्वागत

अमरावती/दि.11- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत आज गुरूवार 11 अगस्त को अपने संक्षिप्त दौरे पर अमरावती पहुंचे. जिसके तहत उनका अपरान्ह 1 बजे सडक मार्ग के जरिये अमरावती आगमन हुआ और उन्होंने नवाथे परिसर स्थित चंद्रशेखर भोंदू के निवास मानसरोवर (भोंदू बगीचा) में भेंट दी. जहां पर वे भोजन व अल्प विश्राम के लिए रूके. इस समय भोंदू परिवार सहित संघ के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत का यहां भावपूर्ण स्वागत किया गया. पश्चात अपरान्ह 4 बजे संघ प्रमुख भागवत कठोरा मार्ग पर रंगोली लॉन के सामने हॉलीवुड कालोनी निवासी डॉ. शिवाजी झोंबाडे के निवासस्थान हेतु रवाना हुए. जहां पर करीब एक घंटे तक रूकने के उपरांत वे शाम 5.30 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान कर गये. ऐसे में आज नवाथे एवं रंगोली लॉन परिसर में पूरा दिन पुलिस का काफी तगडा बंदोबस्त रहा.

Back to top button