अमरावती/दि.30– समूचे विश्व को मानवता का संदेश देनेवाले वंदनीय राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज का 113 वां ग्राम जयंती महोत्सव विगत गुरूवार से समीपस्थ गुरूकूंज मोझरी में चल रहा है. जहां पर बीते गुरूवार की शाम अमरावती जिले के दौरे पर रहनेवाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भेंट दी और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की महासमाधि के समक्ष नतमस्तक होते हुए सभी गुरूदेव भक्तों को ग्र्राम जयंती की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, समूचे विश्व को मानवता तथा सर्व धर्म समभाव का संदेश देनेवाले राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने ग्रामगीता के जरिये समाज को एक नई दिशा व दृष्टि दी. साथ ही आज महाराज की महासमाधि का दर्शन करने के उपरांत उन्हें नई प्रेरणा व उर्जा प्राप्त हुई है. इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री गुरूदेव सेवा मंडल की ओर से संघ प्रमुख मोहन भागवत का शाल, श्रीफल व ग्रामगीता देकर सत्कार किया गया. इस समय अ. भा. श्री गुरूदेव सेवा मंडल के सर्वाधिकारी प्रकाश वाघ, महासचिव जनार्दनपंत बोथे, अध्यात्म विभाग प्रमुख राजाराम बोथे, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रूपेश राउत व शुभम बोथे आदि सहित अनेकोें गुरूदेव भक्त उपस्थित थे.