अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संघ प्रमुख भागवत कल आयेंगे

सीएम फडणवीस भी आ सकते हैं

* महानुभाव आश्रम शताब्दी महोत्सव
अमरावती/ दि. 21- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कल अमरावती आनेवाले हैं. कंवर नगर के महानुभाव आश्रम का शताब्दी महोत्सव शुरू है. जिसमें विशेष अतिथि के रूप में कल रविवार 22 दिसंबर को दोनों के पधारने की संभावना है. तथापि शनिवार दोपहर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री फडणवीस का अधिकृत दौरा अप्राप्त था.
उधर संघ सूत्रों ने बताया कि महानुभाव कार्यक्रम के लिए सबेरे 9 बजे संघ प्रमुख डॉ. भागवत पधार रहे हैं. उसी प्रकार दोपहर 2.30 बजे संघ का बौध्दिक सभा का आयोजन नरसम्मा कॉलेज के सभागार में किया गया है. बौध्दिक को संबोधित करने के पश्चात संघ प्रमुख भागवत नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, ऐसी जानकारी स्थानीय संघ कार्यालय से दी गई है. यह भी बताया गया कि बौध्दिक में संघ के अत्यंत सीमित व्यक्तियों को उपस्थित रहने की अनुमति होगी.

Back to top button