अमरावती/ दि. 2-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आगामी 22 दिसंबर को अमरावती नगरी की विशेष यात्रा पर पधार रहे हैं. उनकी यात्रा का प्रयोजन मुख्य रूप से महानुभाव पंथ के कार्यक्रम हेतु रहने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. साथ ही बताया गया कि डॉ. भागवत उस दिन संघ के स्वयंसेवकों से विशेष संवाद करेंगे. यह संवाद निजी होगा. अभी इसका स्थान तय नहीं होने का दावा संघ के पदाधिकारियों ने किया. इतना जरूर बताया कि डॉ. भागवत की अमरावती यात्रा हेतु तैयारी शुरू कर दी गई है. महाराष्ट्र में महायुति की शानदार चुनावी विजय पश्चात डॉ. भागवत की यह पहली अमरावती भेंट होने जा रही है. अमरावती में बीजेपी ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है.
आयेंगे योगी आदित्यनाथ भी !
महानुभाव आश्रम कंवरनगर की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य तीन दिवसीय समारोह का आयोजन आगामी 21, 22 और 23 दिसंबर को होने जा रहा है. जिसमें सहभागी होने संघ चालक डॉ. मोहन भागवत के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किए जाने की जानकारी मिल रही है. योगी आदित्यनाथ इस समय लोकप्रियता के शिखर पर हैं. उसी प्रकार दोनों मान्यवरों की संभावित अमरावती विजिट को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की अभी से समीक्षा शुरू हो गई हैं.