अमरावतीमुख्य समाचार

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे शहर

निजी दौरे पर हुआ अमरावती आगमन

* कार्यवाह श्याम निलकरी के निवास पर किया भोजन व विश्राम

अमरावती/दि.9- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत आज अपने निजी दौरे पर सुबह 11 बजे अमरावती पहुंचे. अमरावती आगमन के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने खरकाडीपूरा परिसर के बजरंग चौक निवासी संघ के महानगर कार्यवाह श्याम निलकरी के आवास पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने दोपहर का भोजन करने के उपरांत कुछ देर विश्राम किया.
बता दें कि, सरसंघ चालक मोहन भागवत आज सुबह करीब 8.30 बजे नागपुर से वाशिम-हिंगोली जाने हेतु सडक मार्ग के जरिये रवाना हुए और करीब 11.30 बजे उनका अमरावती आगमन हुआ. बेहद निजी व संक्षिप्त दौरा रहने के बावजूद आरएसएस प्रमुख की आमद को देखते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं बुधवार परिसर में पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया गया था. महानगर कार्यवाह श्याम निलकरी के आवास पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ बेहद चुनिंदा संघ पदाधिकारियों के साथ मुलाकात व चर्चा की. जिनमें चंद्रशेखर भोंदू, सुनील सरोदे व श्री रत्नपारखी का समावेश था. इसके अलावा मोहन भागवत के इस दौरे से अन्य लोगों सहित मीडिया को भी पूरी तरह से दूर रखा गया. भोजन व दोपहर के विश्राम पश्चात संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वाशिम-हिंगोली हेतु रवाना होने से पूर्व अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर जाकर माता राणी के दर्शन किये और यहां से वे अपने काफीले के साथ कडी सुरक्षा के बीच वाशिम-हिंगोली की ओर रवाना हुए.

* चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का कडा बंदोबस्त

सरसंघचालक मोहन भागवत के दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में नागपुर रोड पर पींपलविहिर गांव से लेकर अकोला रोड पर आरको गैरेज (नया बायपास) तक कडा बंदोबस्त रखा गया था. इसके अलावा शहर में होटल गौरी इन, वेलकम टी-पॉइंट, पंचवटी चौक, इर्विन चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, राजकमल चौक, अंबागेट, बुधवारा व कुुंभारवाडा परिसर तक सुरक्षा के कडे इंतजाम रखे गये थे. इन्हीं रास्तों से होकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का काफीला गुजरना था. ऐसे में प्रभारी पुलिस आयुक्त एम. एम. मकानदार ने दोनोें पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अपराध शाखा सहित अन्य महकमों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये थे.

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button