अमरावती /दि. ९- आज की नई पीढ़ी में चरित्र निर्माण करना बेहद जरूरी है. संघ की शाखा के माध्यम से चरित्र निर्माण करने का प्रयास हो रहा है, यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमरावती जिला कार्यवाह निखिल मोहोड ने कही. बडनेरा नई बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोकमान्य तिलक शाखा का वार्षिक उत्सव उत्साह से संपन्न हुआ. यह उत्सव बडनेरा पुलिस थाना के पीछे मनपा शाला क्रमांक २३ में आयोजित किया गया. इस उत्सव में बतौर अतिथि बडनेरा के बेस्ट अकॅडमी के संचालक एन.डी बनसोड, बडनेरा नगर संघ चालक प्रदीप सहारे मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में शाखा के पालक आकाश परदेशी, कार्यवाह राज पवार, मुख्य शिक्षक चैतन्य खिरईया, सह मुख्य शिक्षक श्रीपाद इंगोले, गणशिक्षक रोहन जाधव, यश बोराडे, ओम अंदागोंदे, अर्पित शर्मा, शशांक अग्रवाल, व हरिओम मिश्रा प्रमुख संचालक भूमिका में थे. संघ वार्षिक उत्सव संघ की शाखा में आनेवाले बच्चों द्वारा नागरिकों के लिए एक प्रगट कार्यक्रम होता है. जिसमें शाखा में सालभर चलने वाले उपक्रमों का प्रस्तुतिकरण नागरिकों के समक्ष किया जाता है. इस अवसर पर बाल स्वयंसेवकों से लेकर तो युवा स्वयंसेवकों ने भी सूर्यनमस्कार, नि:युद्ध, समता, दंड क्रमिका और यष्टि का प्रात्यक्षिक दिखाया. कार्यक्रम में नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.