अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संघ संपूर्ण समाज का संगठन और देश में 73117 शाखा

सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य की जानकारी

* संघ शिक्षावर्ग के अभ्यासक्रम में बदलाव
अमरावती /दि. 16- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ संपूण4 समाज का संगठन है, ऐसा कहा था. इसी का अनुभव पिछले 99 साल से हम ले रहे है. वर्ष 2017 से 2024 की कालावधि में संघ के कार्यो का जो विस्तार हुआ, उससे उसकी व्यापकता अपने ध्यान में आती है. देश के 99 फीसद जिलो में संघ कार्य शुरू है, ऐसी जानकारी राष्ट्रीय स्वसंसेवक संघ के सहकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने शुक्रवार 15 मार्च को अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के स्वामी दयानंद सरस्वती परिसर में आयोजित पत्रकार परिषद में दी.इस अवसर पर मंच पर संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, सहप्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार और आलोक कुमार उपस्थित थे.
डॉ. मनमोहन वैद्य ने संघ कार्यो के विस्तार बाबत अधिक जानकारी देते हुए कहा कि कार्य की दृष्टि से संघ के 45 प्रांत है. इसके बाद विभाग, जिला और बाद में सभी खाली खंड (तहसील) की रचना है. ऐस कुल 922 जिलो के 6597 खंड में शाखा अस्तित्व में है. 12-15 गांव में एक मंडल रहता है. ऐस 27720 मंडल में संघ की कुल 73117 दैनिक शाखा शुरू है. पिछले वर्ष 4466 शाखआ बढी है. इन शाखाओं में 60 प्रतिशत विद्यार्थी और 40 प्रतिशत नौकरी अथवा व्यवसाय करनेवाले कार्यकर्ताओं का समावेश है. इसमें 40 साल से अधिक आयु के प्रौढ स्वयंसेवको की संख्या 27 हजार 717 है. गत वर्ष इसमें 840 शाखाओं की बढोतरी हुई है. संघ मंडल की संख्या 10 हजार 567 है. नगर और महानगर में 10 हजार बस्तियों में 43 हजार दैनिक शाखा लगती है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुक्रवार 15 मार्च को शुरू हुई. इस अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने भारत माता का पूजन किया. पश्चात सरकार्यवाह होसबले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. बैठक के बाद डॉ. मनमोहन वैद्य ने पत्रकारो से संवाद कते हुए संघकार्य का विस्तार, बैठक में उपस्थित रहे प्रतिनिधि, प्रस्ताव और संघ शिक्षा वर्ग में हुए बदलाव बाबत जानकारी दी.

* राम मंदिर से 19 करोड परिवार से संपर्क
अयोध्या राम मंदिर निमित्त संपूर्ण देशभड़ में व्यापक संपर्क अभियान चलाया गया. करीबन 19 हजार परिवार से संपर्क किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के दिन कुल 9 लाख 85 हजार 625 कार्यक्रम हुए. इसमें 27 करोड 81 लाख 54 हजार 665 लोगों ने सहभाग लिया रहने की जानकारी मनमोहन वैद्य ने दी.

* 5 लाख से अधिक महिलाओं की उपस्थिति
संघ के शताब्दी वर्ष निमित्त राष्ट्रसेविका समिति के सहकार्य से महिला समन्वय के जरिए 44 प्रांत में 460 महिला सम्मेलन हुए. इसमें 5 लाख 61 हजार महिलाओं ने उपस्थिति दर्शाई. महिलाओं में राष्ट्रीय जागरूकता निर्माण करनेवाला यह सम्मेलन महिलाओं ने महिला के लिए आयोजित किया रहने की जानकारी इस अवसर पर दी गई.

Related Articles

Back to top button