अमरावतीमहाराष्ट्र

एएसपी पद को लेकर चल रही ‘संगीत कुर्सी’

महज 17 दिन में धिरजकुमार अमरावती से कोल्हापुर

* नए की नियुक्ति नहीं, पुराने एएसपी पद पर कायम
अमरावती /दि.24– गृह विभाग द्वारा ग्रामीण पुलिस के अपर अधीक्षक पद पर नए नाम की घोषणा या नए अधिकारी की पदस्थापना नहीं किए जाने के चलते आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत को अब भी रिलिव नहीं किया गया है. ऐसे में वे एएसपी के तौर पर फिलहाल अमरावती में ही कायम है.
बता दें कि, राज्य के गृह विभाग ने अमरावती ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर विगत 28 फरवरी को बीड जिला अंतर्गत माजलगांव के एसडीपीओ व आईपीएस अधिकारी धिरजकुमार बाटचू की तबादले पर पदस्थापना की थी और उस समय अमरावती के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर रहनेवाले पंकज कुमावत का तबादला करते हुए उनकी पदस्थापना का आदेश स्वतंत्र तौर पर जारी करने का आदेश पत्र सहसचिव व्यंकटेश भट द्वारा जारी किया गया था. धिरजकुमार सहित 5 आईपीएस अधिकारियों को उस आदेश के तहत नई पदस्थापना दी गई थी. वहीं पंकज कुमावत, गौहर हसन व अनिकेत भारती इन आईपीएस अधिकारियों सहित राज्य पुलिस सेवा में रहनेवाले सुनील लांजेवार के तबादले का आदेश अलग से जारी करने की बात कही गई थी.
परंतु खास बात यह रही कि, 28 फरवरी को जारी आदेशानुसार आईपीएस अधिकारी धिरजकुमार ने अमरावती के ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपना पदभार ही नहीं संभाला, बल्कि इसके बाद 17 मार्च को जारी नए आदेश के तहत उनका तबादला कोल्हापुर में अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया और उन्हें संशोधित पदस्थापना दी गई. लेकिन इसे लेकर स्वतंत्र रुप से आदेश जारी करते समय अमरावती का अपर पुलिस अधीक्षक पद किसी को भी नहीं दिया गया. यदि धिरजकुमार अमरावती पहुंचकर अपना पदभार संभालते तो एएसपी पंकज कुमावत उन्हें अपना जिम्मा सौंपकर कार्यमुक्त हो गए होते. परंतु धिरजकुमार की पहली और संशोधित पदस्थापना करते समय पंकज कुमावत के तबादले का आदेश ही जारी नहीं हुआ और धिरजकुमार को कोल्हापुर में संशोधित पदस्थापना देते समय अमरावती में उनकी बजाए किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति ही नहीं की गई. जिसके चलते पंकज कुमावत अब भी अमरावती ग्रामीण पुलिस में अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर कायम है तथा अपना रिलिवर आने की प्रतीक्षा कर रहे है.

Back to top button