अमरावती

सांगलुदकर महाविद्यालय में कॉमर्स एडं करियर विषय पर मार्गदर्शन

वाणिज्य शाखा का आयोजन

दर्यापुर/ दि.28 –स्थानीय जे.डी. पाटिल सांगलुदकर महाविद्यालय में कॉमर्स एडं करियर विषय पर वाणिज्य शाखा के द्बितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए वाणिज्य शाखा व्दारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग की प्रमुख डॉ. मंगला पांडे ने की. इस अवसर पर कॉउंसिलर महेश बुंदे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना असंभव नहीं है. अगर उन्हें योग्य मार्गदर्शन मिला तो सहज विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकते है.
वर्तमान काल में ऑनलाइन रिसोर्सेस उपलब्ध है जिससे विद्यार्थी उसका योग्य तरीके से इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें उन्हें ज्ञान का भंडार प्राप्त हो सकेगा. विद्यार्थी मेहनत कर स्पर्धा परीक्षा में अपना भविष्य उज्वल करे और स्पर्धा परीक्षा पर ध्यान केंद्रीत कर योग्य मार्ग का चयन करे. इस समय महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं बडी संख्या में उपलब्ध थे.

Back to top button