मोर्शी/ दि.1 – कोरोना महामारी संकट काल में बडे प्रमाण में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की मोैत हुई थी. जिसमें लाखों परिवारों के कर्ता पुरुषों ने अपनी जान गवाई थी. किसी के परिवार में मां तो, किसी के परिवार में बेटा, बेटी तो किसी के परिवार ने अपने पिता को खोया. इन परिवारों के सामने परिवार का उदर निर्वाह कैसे किया जाए इस प्रकार का प्रश्न उपस्थित हुआ. इन परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग मोर्शी, वरुड निर्वाचन के विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य की उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजीत पवार से की थी.
विधायक देवेंद्र भुयार की मांग को मंजूर करते हुए राज्य शासन व्दारा कोरोना महामारी से जिन परिवारों के कर्ता पुरुष की मौत हुई है उन परिवारों को तथा किसान आत्महत्याग्रस्त परिवारों को 50 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान योजना के तहत दिए जाने की घोषणा की गई. इस योजना का लाभ उठाने का आहवान विधायक देवेंद्र भुयार ने किया है. राज्य सरकार व्दारा जारी की गई इस योजना से क्षेत्र का कोई भी परिवार वंचित न रहे इसकी दखल विधायक देेवेंद्र भुयार व्दारा ली गई.