अमरावती

नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के संबंध में सानिका भगत का सत्कार

मोर्शी/ दि. 16- सतीश भगत की कन्या सानिका भगत ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करके मोर्शी शहर में नाम रोशन किया है. इस संबंध में उसका युवा उद्योजक नंदुभाउ नानोटकर, विनोद सोनटक्के, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक नितीन उमाले, को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी बालासाहब खडतकर, पत्रकार अजय पाटिल द्बारा सत्कार किया गया.
इस अवसर पर सानिका ने कहा कि यदि नीट की परीक्षा के लिए सफल होना हो तो असफलता मिलने पर भी पीछे नहीं हटे, केवल पेशंस हार्डवर्क इस ओर ध्यान देकर पढाई की तो नीट परीक्षा कोई कठिन नहीं है. सफलता प्राप्त करने के लिए जिद होनी चाहिए.
इस अवसर पर उसका पुष्पगुच्छ व मिठाई देकर सत्कार किया तथा भविष्य के लिए शुभकामना दी. उसी प्रकार जो बच्चे नियम से पढाई कर आगे बढे है. ऐसे विद्यार्थियाेंं का बहुत अनुभव रहता है. अपने परिश्रम के बल पर अपने जीवन के स्वप्नों को पूरा कर भविष्य उज्वल बनाए. ऐसा मत कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक नितीन उमाले ने दिए. सानिका ने नीट की परीक्षा में 58.4 अंक प्राप्त कर गव्हमेंट कॉलेज में अपना प्रवेश निश्चित किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को देती हैं.

 

Back to top button