नेहरु मैदान में स्वच्छता अभियान
अधिकारियों ने क्षेत्र को किया प्लास्टिक मुक्त

अमरावती/दि.5– स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 तथा आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मंगलवार को महानगरपालिका द्बारा नेहरु मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उपायुक्त डॉ. सिमा नैताम, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे ने इस अभियान में हिस्सा लेकर समूचे क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त किया. इस मैदान में क्षेत्र के दुकानदार कचरा डालते है. इसलिए नेहरु मैदान में बडी मात्रा में कचरे के ढेर लगे दिखते है. इसलिए संबंधित क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों से कचरा कुंडी में ही डालने तथा गंदगी न फैलाने की अपील भी मनपा स्वच्छता विभाग द्बारा की जा रही है.
शहर के अलग-अलग स्थानों पर सडक किनारे फेंकी गई कचरे की सफाई करने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सभी नागरिक इस स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे, सडक किनारे दिखने वाले कचरे का उचित प्रबंधन हो, इस निर्देश भी उपायुक्त ने जारी किये है. इस अभियान में स्वास्थ्य अधिक्षक विजय बुरे, स्वच्छ भारत अभियान समन्वयक डॉ. श्वेता बोके, सफाई कर्मचारी व नागरिक शामिल थे.