अमरावती

शैक्षणिक सर्वेक्षण के साथ महिलाओं को सेनिटरी पॅड वितरित

सारे फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – रानी लक्ष्मीबाई व मां जिजाऊ स्मृति दिन निमित्त सारे फाउंडेशन की ओर से शैक्षणिक सर्वेक्षण करने के साथ ही महिलाओं को सेनिटरी पॅड का वितरण किया गया.
बता दें कि सारे फाउंडेशन नियमित रुप से विविध सामाजिक उपक्रम चलाती है. शासकीय बालगृह सुधार के बच्चों को चित्रकला, हस्तकला के गुर सिखाकर उनमें परिवर्तन करने, वृध्दाश्रम में बुजूर्गों के साथ विविध उपक्रम आयोजित कर उनके अकेलेपन को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. हाल ही में फाउंडेशन की ओर से सामाजिक व शैक्षणिक प्रगति से दूर समाज के दुर्लभ माने जाने वाले भटके समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये माहवारी के दरमियान स्वच्छता व सेहत विषय को लेकर जनजागृति हेतु शिविर आयोजित किया गया था. इस दौरान भटकी समूह की महिलाओं को सेनिटरी पॅड का वितरण किया गया. इसके अलावा स्कूल बाह्य व स्कूल में प्रवेश नहीं लेने वाले बच्चों को ढूंढकर उनमें शैक्षणिक जनजागृति की गई.

Back to top button