तक्षशीला महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान
संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रासेयो का आयोजन

अमरावती/ दि.20 – संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में तक्षशीला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व्दारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों व्दारा संत गाडगे बाबा की दशसूत्री का वाचन कर अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ. संजय देशमुख तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मल्लू पडवल ने विद्यार्थियों का स्वच्छता को लेकर मार्गदर्शन किया व उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाया. इस समय रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलाकर पायस, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रणाली पेठे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रा. प्रविण वानखडे, डॉ. रेखा पर्वतकर, प्रा. सुनिता श्रीखंडे, डॉ. अंजली वाठ, डॉ. सनोबर कहेकशा, डॉ. रविंद्र तायडे, प्रा. प्रितेश पाटिल, प्रा. नवल पाटिल, प्रा. संजय काठेकर, प्रा. निलेश गणगणे सहित सभी प्राध्यापक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.