अमरावती

प्रभाग क्रमांक 10 में स्वच्छता अभियान का आयोजन

नागरिकों से किया परिसर स्वच्छ रखने का आहवान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – मनपा पूर्व जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर कार्यालय अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रंमाक 10 के अशोका वाचनालय पंचशील नगर यहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अनुसार शहर सुधार समिति सभापति तथा पार्षद अजय गोडांणे व सहायक आयुक्त तिखिले की उपस्थिती में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया था. जिसमें सफाई कामगार तथा परिसर के नागरिकों को मान्यवरों के हस्ते मास्क का वितरण किया गया.
इस अवसर पर सहायक आयुक्त तिखिले ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की जानकारी देकर स्वच्छता के विषय में जनजागृती करने का आहवान परिसर के नागरिकों से किया. जिसमें उन्होंने नागरिकों से कहा कि अपने घर के डस्टबिन में गीला-सूखा कचरा संकलन कर घंटा गाडियों में डाले व प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल न करें व परिसर स्वच्छ रखे. इस समय स्वास्थ्य निरिक्षक कुंदन हडाले, पंकज तट्टे, शैलेश डोगंरे, सुमेध मेश्राम व बिट्यून के सुपरवाइजर तथा सफाई कामगार उपस्थित थे.

Back to top button