अमरावती

महावीर नगर में स्वच्छता अभियान का आयोजन

परिसर के नागरिकों ने दिया उत्सफूर्त प्रतिसाद

बडनेरा प्रतिनिधि/दि.२ – दक्षिण जोन क्रं. ४ बडनेरा प्रभाग क्रं. २० सूतगिरणी के महावीर नगर में सोमवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया
था. वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव व परिसर के नागरिकों की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया था. जिसमें स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत रंगोली स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. परिसर के नागरिकों ने स्वच्छता अभियान को उत्सफूर्त प्रतिसाद दिया.
परिसर को रंगोली से सजाया गया परिसर के नागरिकों को स्वच्छ मोहल्ला स्वच्छ परिसर का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, तथा ठेकेदार संजय माहुरकर की ओर से परिसर के नागरिकों को ३० कचरा पेटियों का भी वितरण किया गया. इस समय वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, इमरान खान, सोपान माहुलकर, प्रसाद कुलकर्णी, गजू तिडके, मनोज तायडे, मलणकर, निता तिडके, रेखा किटुकले, हडाले, भूमि देशमुख, जया हरणे, रोशनी बेलसरे, प्रमोद किटुकले व सुपरवायजर सतीश माहुलकर उपस्थित थे.

Back to top button