अमरावती

सफाई के अभाव में बंद पड़े है स्वच्छता गृह

स्वच्छ भारत अभियान की ऐसी तैसी

परतवाड़ा/अचलपुर दि ९ –: स्थानीय चिखलदरा -धारणी बस स्टॉप पर बनाये गए प्रसाधन गृह पानी न होने की वजह से सामान्य नागरिको के काम नही आ रहे.पोस्ट ऑफिस के पास बनाया गया स्वच्छता गृह ऐसी ही समस्यायों के कारण बंद पड़ा हुआ है.
आदिवासी युवा नेता तुलसीराम धुर्वे ने इस बारे में प्रस्तुत प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को इसका अत्यधिक कष्ट सहन करना पड़ता है.नगर पालिका के आरोग्य विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देकर तत्काल यह शुरू करे इस आशय की मांग की जा रही है.
बाहर से देखने पर यह स्वच्छता गृह बड़े ही सुंदर और व्यवस्थित लगते है किंतु इसके भीतर जाने पर व्यक्ति को नानी याद आ जाती.दुर्गंध और बदबू से आदमी अधमरा होकर बाहर निकलता है.परतवाड़ा शहर में ग्रामीण लोग किसी न किसी काम के निमित्त आते जाते रहते है.इस कारण बड़े पैमाने पर स्वच्छता गृह का उपयोग होता है.नगर पालिका ने जहां भी स्वच्छता गृह है वहां पर पानी की यथायोग्य व्यवस्था करनी चाहिए ,ऐसी मांग की जा रही है .
Back to top button