प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी में स्वच्छता सर्वेक्षण
परिसर में फूलो के पौधे लगाकर किया सौंदर्यीकरण
अमरावती/दि.29 – सहायक आयुक्त दक्षिण जोन क्रमांक 4 बडनेरा के मार्गदर्शन में तथा वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी (स्वच्छता) के आदेशानुसार प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी अंतर्गत पुलिस कॉलोनी क्षेत्र यहां पर गंदगी का ढेर लगा हुआ था. जिसकी सफाई कर ठेकेदार सुशिक्षित बेरोजगार नागरी सहकारी सेवा संस्था के सहयोग से फूलों के पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया. साथ ही श्लोगन की पेटिंग कर दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित संदेश दिए गए.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अनुसार नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागृती हो व गरीब जरुरतमंदो के लिए जरुरत की वस्तुए, इस्तेमाल किए हुए कपडे, थैलियां उपलब्ध हो इसलिए मानवता की दीवार तैयार की गई. इस समय पार्षद तथा मनपा में सभागृह नेता सुनील काले, पार्षद सुमीता ढोक के हस्ते मानवता की दीवार का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया.
2020 में मनपा जेवड शाला के शिक्षक, शिक्षिका व विद्यार्थियो को तथा नागरिकों में जनजागृति हो इसके लिए स्वच्छता पर पथनाट्य का भी प्रस्तुतिकरण किया गया था. जिसके लिए शिक्षक, शिक्षाकाओं का आभार व्यक्त कर शाला के विद्यार्थियों को पार्षद सुनील काले व पार्षद सुमीता ढोके के हस्ते प्रमाणपत्र प्रदान कर सत्कार किया गया. इस समय वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव, शहर समन्वयक श्वेता बोके, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टाक, सोपान माहुरकर, इमरान खान, प्रसाद कुलकर्णी, ठेकेदार संजय माहुरकर, सतीश माहुरकर, कुणाल पाटणनकर, संदीप ढिक्याव व मनपा जेवड शाला के शिक्षक नागले तथा शिरिष फसाटे उपस्थित थे.