
अमरावती /दि.3- सामाजिक कामों में हमेशा ही अग्रेसर रहनेवाले शिव आश्रय फाउंडेशन ने विगत 1 मई को मजदूर दिवस का औचित्य साधते हुए निस्वार्थ भाव से साफसफाई का काम करनेवाले स्वच्छता कर्मचारियों का दुपट्टे व श्रीफल प्रदान करते हुए सम्मान किया गया.
शिव आश्रय फाउंडेशन द्वारा सफाई कामगारों के सम्मान हेतु राजापेठ परिसर में आयोजित कार्यक्रम दौरान सभी स्वच्छता कर्मियों के लिए अल्पाहार व चायपानी की भी व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर शिव आश्रय फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे, शारदा विधले, पल्लवी पांडे, सुचित्रा लहाने, अनिकेत मुकोलकर, आशीष मिश्रा व राम गोहर आदि उपस्थित थे.