अमरावती

सफाई कर्मियों को भी मिलेगी दूसरे व चौथे शनिवार की छूट्टी

मनपा स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया परिपत्रक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – महापालिका में कार्यरत अन्य कर्मचारियों के साथ अब मनपा अंतर्गत सफाई कर्मिर्यों को भी दूसरे व चौथे शनिवार की छूट्टी मिलेगी. इस संदर्भ में मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्रक जारी किया है. जारी किए गए परिपत्रक अनुसार महानगरपालिका में शासकीय सार्वजिनक छूट्टियों और दूसरे व चौथे शनिवार की छूट्टियां नियमानुसार दिए जाने के संदर्भ में 14 जून को विधि समिति मार्फत आमसभा में प्रस्ताव पारित कर उसे मंजूर कर लिया गया था.
प्रस्ताव को मनपा आयुक्त व्दारा मंजूर कर लिया गया था और इसे 15 जुलाई से लागू कर दिया गया. जिसमें मनपा के सफाई कामगारों को शासकीय सार्वजनिक छूट्टियों के साथ दूसरे व चौथे शनिवार की भी छूट्टि लागू कर दी गई. प्रकरण 29 नियम, उपविधी, विनियम, स्थायी आदेश 461 अनुसार मंजूर व कायम करने का प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर भेजा गया. सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर निर्धारित छूट्टियां लागू रहेगी. किंतु छूट्टी के दिन कर्मचारियों को आश्यकता पडने पर बुलाया भी जा सकता है.

Back to top button