पुसला ग्रापं परिसर में किया गया सैनिटाईजेशन

कोरोना संक्रमण रोकने की पहल

वरूड़ / प्रतिनिधि दि.६ –कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुसला ग्रामपंचायत परिसर में सैनिटाईजेश छिडकांव प्रारंभ किया गया है. बता दें कि जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसकी चपेट में पुसला गांव भी आया है. गांव के अनेक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. कोरोना की कड़ी को तोडऩे के लिए ग्रामपंचायत प्रशासन ने तत्परता दिखाई हुए सैनिटाईजन छिड़कांव करना शुरू किया है. इस समय जिला परिषद सदस्य राजेंद्र पाटिल, सरपंच धनराज बमनोटे, उपसरपंच निखिलेश खंडेलवाल, पंचायत समिति उपसभापति चंद्रशेखर अलसपुरे, नवोदय पतसंस्था अध्यक्ष अभिजीत अलसपुरे ग्रामपंचायत सदस्य मौजूद थे.

Back to top button