अमरावती

साई नगर प्रभाग में सैनिटाइजेशन किया जाए

युवा स्वाभिमान महिला सेल उपाध्यक्षा निता तिवारी की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – शहर में दिनों दिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के साई नगर प्रभाग क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाए ऐसी मांग युवा स्वाभिमान पार्टी महिला प्रकोष्ठ शहर उपाध्यक्षा निता संजय तिवारी ने जिलाधिकारी से की है.
निता संजय तिवारी ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा. निवेदन मे कहा गया है कि, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए महानगरपालिका द्बारा साईनगर प्रभाग की भक्तिधाम कॉलोनी, चंद्रावती कॉलोनी, वृंदावन वस्तीगृह व अन्य परिसर में औषधियो का छिडकाव किया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई.

Back to top button