मरीजों की संख्या अधिक रहने वाले क्षेत्र में सैनेटाइज करे
पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल की मांग
अमरावती/दि.5 – शहर में बढते कोरोना के प्रादुर्भाव को देखते हुए महानगर पालिका की ओर से शहर के हर एक प्रभाग में निर्जंतुकीकरण व कीटनाशक छिटकाव मुहिम शुरु करना चाहिए, ऐसी मांग मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल ने मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को भेजे निवेदन में की है.
शहर के भीड भाड वाले जगह, यातायात वाले रास्ते तथा जहां बडी मात्रा में कोविड मरीज पाये गए है ऐसे क्षेत्र में सैनेटाईजेशन तथा कीटनाशक दवा का छिडकाव करने के लिए महानगर पालिका की ओर से प्राथमिकता देना चाहिए, हर एक प्रभाग में कंत्राटी पध्दति से साफसफाई की जाती है. हर महिने में प्रत्येक प्रभाग में 9 लाख 80 हजार रुपए खर्च होते है. पूरे शहर में हर महिने तकरीबन 2 करोट 25 लाख रुपए केवल साफसफाई पर खर्च किया जाता है. ट्रक व्दारा कचरा उठाना, कंटेनर उठाने का खर्च अगल ही होता है. इतने बडे पैमाने पर खर्च होकर भी अनेक क्षेत्र में नाली सफाई कचरा उठाने जैसे मुद्दों पर अच्छे से ध्यान नहीं दिया जाता इस ओर भी आयुक्त ने संबंधित विभाग को कडे निर्देश देना बेहद जरुरी रहने की बात पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल ने व्यक्त की.