
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – मनसे की ओर से रामनवमी के उपलक्ष्य में शरह के सभी पुलिस थानों, चेकपोस्ट, पुलिस वैन व यातायात पुलिस विभाग के परिसर सहित भीतरी कमरों को सैनिटाइज किया गया.
यहां बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस नागरिकों के लिए अपनी जान तथा परिवार की परवाह न करते हुए सेवा कर रही है. इन कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिहाज से मनसे की ओर से यह सराहनीय कदम उठाया गया और संपूर्ण पुलिस थानों को सैनिटाइज किया गया. जिसमें मनसे अध्यक्ष संतोष बद्रे, गौरव बांते, सचिन बावनेर, निखिल बिजवे, बबलू आठवले, रोशन शिंदे, राम करमेज, राजेंद्र देवला, सूरज बर्डे, सुरेश चव्हाण, नितेश शर्मा, राजेश धोटे, रुद्र तिवारी, हर्षल ठाकरे, गौरव बेलुरकर, मयंक तांबस्कर, पवन लेंडे, अमर महाजन मौजूद थे.