धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१५ – अपने बेटे का नामकरण समारोह न करते हुए तहसील अंतर्गत निंभोरा बोडखा गांव के दिनेश पाचबुद्धे व शीतल पाचबुद्धे द्बारा नामकरण समारोह में लगने वाली राशि गांव में सैनिटाइजर का छिडकाव करने व नि:शुल्क मास्क वितरण कर खर्च की. पाचबुद्धे परिवार द्बारा किए गए इस सामाजिक उपक्रम पर ग्रामपंचायत की ओर से स्वागत किया गया. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहरी व ग्रामीण स्तर पर जिला प्रशासन द्बारा अनेकों उपाय योजनाएं चलायी जा रही है. किंतु पाचबुद्धे परिवार द्बारा किए गए इस प्रेरणादायी उपक्रम की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
अपने बेटे के नामकरण न करते हुए पाचबुद्धे परिवार ने गांव को सैनिटाइज व नि:शुल्क मास्क वितरण करने का निर्णय लिया. जिसमें गांव के मुख्य रास्तों व बस्तीयों में सैनिटाइजर का छिडकाव किया गया. साथ ही ग्रामवासियों को नि:शुल्क मास्क का वितरण कर कोरोना महामारी के संदर्भ में जनजागृति भी की गई इस समय दिनेश पाचबुद्धे, पुलिस पाटिल विशाल बांते, अश्विनी चवरे, सचिन बमनोटे, गजानन चवरे, प्रवीण बांते, अश्विनी चौधरी, महेश पाचबुद्धे, रोशन मते, गोलू सोरटकर, रोशन पांडे, सागर तुमसरे, निखिल घिये, अभिजीत कोरडे, कुणाल गवराले, आकाश झेले, राहुल अलोने, कार्तिक मते, रिकेश लोटे आदि उपस्थित थे.
-
गांव का कर्ज चुकाने का प्रयास
गांव के प्रति हमारा भी कुछ कर्तव्य होता है. कोरोना संक्रमण के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए एक छोटा सा प्रसास किया गया है.
– दिनेश पाचबुद्धे
प्रेरणादायी उपक्रम
नामकरण समारोह न करते हुए गांव को सैनिटाइज करने का काम पाचबुद्धे परिवार द्बारा किया गया है यह उपक्रम प्रेरणादायी है.
– कांचन झेले, सरपंचा