शिव छत्रपति राज्य क्रीडा पुरस्कार से सांजली वानखेडे सम्मानित
पुणे में राज्यपाल ने सौंपा पुरस्कार

* सीएम और डीसीएम रहे उपस्थित
अमरावती /दि.21– स्थानीय अमरावती के पाठयपुस्तक महामंडल परिसर में रहने वाले राजेंद्र वानखेड़े की पुत्री सांजली को 2023-24 शिव छत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें जलतरण वाटर पोलो स्पर्धा में सफलता मिलने पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में प्रदान किया गया.
बता दे सांजली वानखेड़े वर्धा के महाराष्ट्र शासन क्रीड़ा युवक सेना संचालय में बतौर अधिकारी है. वे पिछले 20 वर्षों से जलतरण वाटर पोलो स्पर्धा की प्रैक्टिस कर रही है. वहीं सांजली ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर विविध खेलों में पदक प्राप्त किये है. जिसमें साउथ एशियन स्विमिंग चैंपियनशिप खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें सुवर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया था. वहीं हाल ही में उत्तराखंड में हुए नेशनल गेम्स जलतरण वाटर स्पर्धा में सांजली ने महाराष्ट्र को रजत पदक हासिल कर दिया था. उनका 2023-24 के शिव छत्रपति पुरस्कार के लिए चयन किया गया और राज्यपाल के हाथों विविध मान्यवरों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया. उनकी इस सफलता पर बालासाहब लोहारे, गोविंद भाटी, शेख वसीम, शुभम वानखेड़े, धनंजय बिजवे, प्रशांत सुने, विनोद कपिले, राजू धुर्वे सहित अन्य मान्यवरों ने शुभकामनाएं दी है.