अमरावती

संजय चाकोते का निधन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक संजय यशवंतआप्पा चाकोते का शनिवार 9 जनवरी 2021 को प्रात: 8.15 बजे अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा अपरान्ह 2.30 बजे दहीसाथ परिसर स्थित चाकोते वाडा से निकाली गयी और हिंदू स्मशान भुमि में बेहद शोकाकूल माहौल के बीच उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये गये. संजय चाकोते अपने पश्चात एक पुत्र सारंग तथा दो पुत्रियों सहित नाती-पोतों से भरापुरा परिवार छोड गये है.

Back to top button