अमरावती/दि.23 – मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर व्दारा मनपा की आय बढाने के साथ प्रशासन के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए विविध प्रयास शुरु कर दिए गए है. प्रभारियों के भरोसे चल रहे मनपा के कामकाज के लिए अब एक-एक कर नियमित अधिकारियों की नियुक्ति मनपा आयुक्त आष्टीकर व्दारा की जा रही है. मंगलवार को मनपा आयुक्त ने मनपा के सबसे महत्वपूर्ण विभागोें में से एक सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी संजय दारव्हेकर को सौंपी.
बता दें कि इससे पहले सामान्य प्रशासन का कामकाज घंटेवार संभाल रही थी. किंतु पिछले कुछ महीनों से उनकी शिकायतें मनपा आयुक्त को प्राप्त हो रही थी. जिसके चलते मनपा आयुक्त ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में मंगलवार को उनकी जगह पर दारव्हेकर की नियुक्ति कर दी. संजय दारव्हेकर सहायक संचालक नगररचना विभाग के एकमात्र ऐसे अधिकारी है जिनके खिलाफ आज तक किसी भी पदाधिकारी ने शिकायत की और न ही उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. प्रशासन एवं पदाधिकारियों में अलग ही पहचान रखने वाले संजय दारव्हेकर को पहली बार इतनी बडी जवाबदारी मनपा आयुक्त व्दारा सौंपी गई है.