संजय गांधी व श्रावणबाल योजना का अनुदान दिया जाए
प्रहार जनशक्ति पार्टी का जिलाधिकारी को निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – दिव्यांग, विधवा व बुजुर्ग लाभार्थियों को संजय गांधी व श्रावण बाल योजना का लंबित अनुदान तत्काल देने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि बीते दो माह से दिव्यांग, विधवा व बुजुर्ग लाभार्थियों को मिलने वाला संजय गांधी निराधार योजना व श्रावण बाल योजना का अनुदान लंबित है. लाभार्थियों व्दारा अनुदान के संदर्भ में तहसील कार्यालय से संपर्क करने पर सरकार की ओर से अनुदान प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी जा रही है. कोरोना महामारी के दौर में इन लाभार्थियों की परेशानियां बढ गई है. इसलिए जल्द से जल्द अनुदान उपलब्ध कराकर संजय गांधी व श्रावण बाल योजना का अनुदान लाभार्थियों को देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, चंदू खेडकर, श्याम राजपुत, बंटी रामटेके, नंदू वानखडे, नोैशादभाई, कमलेश गुप्ता, अजय तायडे, आशुतोष सावरकर, अतुल चिडाम, हेमंत लिखार, पंकज सोनटक्के, दिपक वेदपवार, शेख अनीस, अशोक चौधरी उपस्थित थे.