अमरावती/दि.3 – निराधार लाभार्थियों के लिए शासन व्दारा बनाई गई संजय गांधी निराधार व श्रावण बाल योजना को तत्काल मंजूर करे व अनुदान तत्काल लाभार्थियों के खातों में जमा किया जाए ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा की गई. जिसमें प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा इस आशय का निवेदन तहसीलदार को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि संजय गांधी तथा श्रावण बाल योजना के आवेदन मंजूर करने के लिए दो से तीन महीने का समय लगता है.
एक महीने के भीतर लाभार्थियों को आवेदन करने के पश्चात इन योजनाओं का लाभ दिया जाए और हर महीने इनके खातों में अनुदान जमा किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय शहर संपर्क प्रमुख उमेश मेश्राम, सचिव कुणाल खंडारे, शहर प्रमुख योगेश्वर कावरे, शहर महासचिव सौरभ रत्नपारखी, संगठक आदर्श ढवले, आकाश जगदाले, विशाल ठाकुर उपस्थित थे.