अमरावती

संजय गांधी निराधार योजना व श्रावण बाल योजना के लाभार्थियों के पैसे खातें में जमा होगे

सांसद अनिल बोंडे को मिली शिकायतों के बाद किया गया स्पष्ट

अमरावती – /दि.21 जिले में संजय गांधी निराधार योजना व श्रावण बाल योजना के लाभार्थियों को पिछले कुछ माह से कम पैसे मिल रहे थे. यह शिकायतें मिलने के बाद सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्बारा की गई पूछताछ के बाद उन्होंने स्पष्ट किया है. पिछले 6 माह की केंद्र सरकार की प्रतिमाह की 200 रुपए निधि संबंधित लाभार्थियों के खाते में डीबीटी प्रणाली के जरिए जमा की जाएगी.
सांसद अनिल बोंडे ने कहा कि, अमरावती जिले में संजय गांधी निराधार योजना और श्रावण बाल योजना में प्रत्येक लाभार्थी को हर माह एक हजार रुपए मिलना अपेक्षित रहता है. लेकिन गत मई माह से प्रत्येक को 800 रुपए ही मिल रहे थे. केंद्र सरकार के हिस्से के 200 रुपए उन्हें मिल नहीं पा रहे थे. यह शिकायतें मिलने के बाद इस बाबत पूछताछ की गई तब पता चला कि, केंद्र सरकार का हिस्सा 200 रुपए प्रतिमाह लाभार्थियों के खाते में सीधी डीबीटी प्रणाली से जमा किया जाएगा. इसके लिए योजना के सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. केंद्र के पिछले 6 माह के 1200 रुपए प्रति व्यक्ति निधि जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है और अब वह संजय गांधी निराधार योजना व श्रावण बाल योजना के खाते में अधिकृत कर डीबीटी प्रणाली के जरिए डाली जाएगी. इस प्रक्रिया को एक माह की कालावधि लगेगी. इसी तरह हर माह केंद्र से मिलने वाली रकम संबंधितों के खाते में जमा होगी. इस कारण संबंधितों को चिंता न करने की बात डॉ. अनिल बोंडे ने कही है.

Related Articles

Back to top button