अमरावतीमुख्य समाचार

जल्द मिलेंगे संजय गांधी नगरवासियों को पीआर कार्ड

सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में उठाया मामला

* वन विभाग की दिक्कतें जल्द होगी दूर

नई दिल्ली/दि.9- अमरावती संसदीय क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा ने आज लोकसभा की कार्रवाई के दौरान अमरावती शहर में स्थित संजय गांधी नगर व लुंबिनी नगर झोपडपट्टी परिसरवासियों की समस्या उठाते हुए कहा कि, वन विभाग की अडियल नीति की वजह से इन दोनों झोपडपट्टियों में रहनेवाले लोगों को पीआर कार्ड प्राप्त नहीं हो रहा. जिसके चलते वे प्रधानमंत्री आवास योजना सहित रमाई घरकुल योजना के लाभ से वंचित है. अत: वन विभाग द्वारा अपनी अडियल भूमिका को छोडा जाये, ताकि परिसरवासियों को उनका अधिकारपूर्ण घर मिल सके.
इस समय सांसद नवनीत राणा ने वनविभाग पर हर विकास काम के बीच अपनी टांग अडाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा क्षेत्र में एशिया का सबसे पहला स्काय वॉक बनाया जा रहा है, जो वन विभाग की जगह से काफी उंचाई से होकर गुजरेगा. किंतु वन विभाग ने इसमें भी अपनी टांग फंसाते हुए इस काम को रोक कर रखा है. जिसके चलते चिखलदरा का विकास रूका हुआ है. सांसद नवनीत राणा ने इसके साथ ही जानना चाहा कि, क्या वन विभाग द्वारा जंगल परिसर के उपर से होकर गुजरनेवाली हवाई जहाजों की उडानों पर भी प्रतिबंध लगाया जायेगा.
सांसद नवनीत राणा द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र को लेकर उठाये गये मामलों को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा इस मामले में जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया.

Back to top button