अमरावती

संजय गांधी निराधार योजना में अब प्रतिमाह 1500 मानधन मिलेगा

राज्य के बजट में वित्त मंत्री ने की घोषणा

अपंग जनता दल ने मंत्रालय के गेट पर किया था तीव्र आंदोलन
अमरावती/ दि. 10-अपंग जनता दल के सदस्यों ने संजय गांधी निराधार योजना के तहत मिलनेवाला मानधन बढाए जाने की मांग को लेकर मंत्रालय के गेट पर तीव्र आंदोलन किया था. इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार के बजट में कल वित्त मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 1500 रूपए प्रतिमाह बैंक खाते में किश्त जमा होने की घोषणा की है.
अपंग जनता दल के जिला मीडिया प्रमुख अनवर शहा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगों को संजय गांधी योजना के तहत मिलनेवाला मानधन 5 हजार रूपए किया जाए. इस मांग को लेकर कई बार आंदोलन करते हुए राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा गया. मगर हर बार उसे नजर अंदाज किया. अपंग जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष शेख अनीस के नेतृत्व में मंत्रालय के गेट पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. तब जाकर अपंग विभाग के अधिकारी अभय महाजन से संजय गांधी निराधार योजना का मानधन बढाने को लेकर चर्चा की गई और आनेवाले बजट में दिव्यांगों को मिलने वाला मानधन बढाया जायेगा, ऐसा आश्वासन दिया. आखिर राज्य सरकार ने बजट में दिव्यांगों को मिलनेवाले 500 रूपए मानधन में वृध्दि कर 1 हजार 500 रूपए कर दी है. इस पर उन्होंने सरकार का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button