अमरावतीमहाराष्ट्र

संजय गोयल ने केडिया इलेक्ट्रॉनिक मॉल को दी भेंट

अमरावती/दि.22-डायकीन इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट एन्ड डायरेक्टर संजय गोयल ने अमरावती के जिले के डायकीन एअर कंडिशनर के अधिकृत विक्रेता केडिया इलेक्ट्रॉनिक मॉल, श्रीकृष्ण पेठ में भेंट दी. इस दौरान उन्होंने विविध इलेक्ट्रॉनिक उत्पादनों के डिस्प्ले का निरीक्षण किया. और केडिया ट्रेडर्स के संचालकों की प्रशंसा की. तथा उन्हें आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं भी दी. इसके साथ ही जिले में डायकीन एअर कंडिशनर उत्पादों की बिक्री का लक्ष्य पूर्ण करने पर केडिया इलेक्ट्रॉनिक मॉल के संचालकों का अभिनंदन किया. इस समय उल्हास शर्मा, अकील खान, तुलसीदास चौधरी, चिन्मय मिश्रा, फिरोझ अफझल, तथा केडिया मॉल के संचालक प्रा. नरेंद्र केडिया, नीरज केडिया, धीरज केडिया व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button