अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विशेष शाखा के संजय गुरमाले बने पीएसआई

अमरावती /दि. 8- अमरावती पुलिस आयुक्तालय के विशेष शाखा में कार्यरत संजय गुरमाले ग्रेड पदोन्नति के तहत पीएसआई बन गए है.
हाल ही में संजय गुरमाले को 1 मई 2024 को राज्य के पुलिस महासंचालक का ‘इन सिग्निया’ सम्मानचिन्ह मिला था. पश्चात 7 अगस्त को उन्हें ग्रेड पीएसआई पदोन्नति मिली है. गुरमाले वर्तमान में विशेष शाखा में कार्यरत है. उनके साथ 28 एएसआई को भी ग्रेड पीएसआई की पदोन्नति मिली है.

Back to top button