संजय हरवानी ने किया प्लाज्मा दान
समाज के प्रति निभाया कर्तव्य

अमरावती/दि.9 – मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है इस पंक्ति को ध्यान में रखते हुए अपना कर्तव्य का पालन कर गुुरुवार को शहर के सुप्रसिद्ध उद्योजक, समाजसेवी तथा रक्तदान समिति के अध्यक्ष संजय हरवानी ने प्लाज्मा दान किया.
इस अवसर पर विवेक चुटके, पीडीएमसी रक्त पेढी के डॉ. नितिन ठाकूर, सचिन काकडे, मनोहर ठोंबरे, संजय दहिकर, भागवत गुडधे, अमोल कुचे, परशुराम पवार, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंंद्र भुतडा, अजय दातेराव, शैलेश चौरसिया, सीमेश श्रॉफ आदि उपस्थित थे.