अमरावती

युवा स्वाभिमान के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे गिरफ्तार

मनपा आयुक्त आष्टीकर पर स्याही फेंकने के मामले में हुई गिरफ्तारी

अमरावती/दि.31– विगत फरवरी माह के दौरान राजापेठ रेलवे अंडरपास में मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर पर कुछ लोगों द्वारा स्याही फेंके जाने की घटना घटित हुई थी. जिसे लेकर आयुक्त आष्टीकर द्वारा राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई थी. जिसके आधार पर बुधवार की देर रात राजापेठ पुलिस द्वारा युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, इससे पहले इस मामले में विधायक रवि राणा सहित 11 आरोपियों के खिलाफ बेहद संगीन धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें नामजद किया गया था. पश्चात सभी आरोपियों को अलग-अलग समय पर जमानत प्राप्त हो गई थी. वही अब इस मामले में संजय हिंगासपुरे की गिरफ्तारी हुई है.
ज्ञात रहे कि, विगत 11 व 12 जनवरी की आधी रात राजापेठ रेलवे उडानपुल पर जीजाउ जन्मोत्सव का औचित्य साधते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा छत्रपत शिवाजी महाराज का आदमकद पुतला स्थापित किया गया था. जिसे सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण व नियमों का उल्लंघन बताते हुए मनपा प्रशासन द्वारा कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच हटा दिया गया था. पश्चात 9 फरवरी को कुछ लोगों ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को राजापेठ रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी जमा होने की समस्या बताते हुए उन्हें वहां पर मुआयना करने हेतु बुलाया. जहां पर खुद को शिवप्रेमी बतानेवाली तीन महिलाओं ने आयुक्त आष्टीकर पर स्याही फेंकी. साथ ही मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने इस पुरे घटनाक्रम की वीडियो शूटींग करते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. पश्चात आयुक्त आष्टीकर ने खुद पर जानलेवा हमला होने को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर विधायक रवि राणा व स्याही फेंकनेवाली तीन महिलाओं समेत कुल 11 लोगों को हत्या का प्रयास करने के अपराध में नामजद किया गया. साथ ही उस वक्त पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. जिनके सहित सभी नामजद आरोपियों को बाद में अदालत से जमानत भी मिल गई. वहीं अब इस मामले में युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त भरत गायकवाड द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button