अमरावतीमहाराष्ट्र

संजय खोडके ने ली रमजान के मद्देनजर अधिकारियों की संयुक्त बैठक

विविध विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित

अमरावती /दि.26– रमजान का पवित्र महिना 2 मार्च से शुरु होने वाला है. जिसके मद्देनजर पश्चिम क्षेत्र में ट्रैफिक, स्वच्छता, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति और अन्य समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष संजय खोडके ने विविध विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की.
जमीन कालोनी चौक स्थित भुराभाई के कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस बैठक मेें सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में विविध क्षेत्रों से आये तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं संजय खोडके और अधिकारियों के समक्ष रखी. बैठक में गाजी जाहेरोश, प्रा. सनाउल्ला खान, एड. शोएब खान, हाजी रफीक, मो. अबरार, नदीम मुल्ला, अशफाक अहमद, मुख्तार सौदागर, नईम शेख, तौसिफ खान, वहीद शाह, काजी खालीद अली, काजी वजाहत अली ने मुस्लिम क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया. सभी अधिकारियों ने रमजान माह के पूर्व सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन किया.
इस अवसर पर गाजी जाहेरोश ने बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों के समक्ष कहा कि, वह और दूसरे सभी कार्यकर्ता कई समय से राजनीति में कार्य कर रहे है. लेकिन जनता के प्रति विशेष कर पश्चिम क्षेत्र की ओर जितना ध्यान संजय खोडके देते है, ऐसा अभी तक ध्यान किसी भी विधायक ने नहीं दिया है. रमजान की तैयारियों के मद्देनजर तुरंत सभा बुलाकर दिशा निर्देश देने का कार्य संजय खोडके ने किया है.
बैठक में संजय खोडके ने अधिकारियों को जल्द से जल्द स्वच्छता, बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति और टैफिक जैसे मुद्दों को लेकर दिशा-निर्देश दिये और कहा कि, जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करें, ताकि रमजान के महीने में पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे. बैठक में सनाउल्ला खान, साबिर पहलवान, एड. शबीर, सैय्यद साबिर, अब्दूल फहीम, सादिक मंसुरी, आरिफ भाई, कर्नल सिंह राहल, बबलू भाई अम्पायर, राजा आरके, सलीम सर, साजिद भाई, हाजी अख्तर, अमान भाई मंडप, समी पठान, मोइन खान सहित बडी संख्या में राकांपा कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button