अमरावतीमहाराष्ट्र

संजयकुमार पमनानी अमरावती भूषण पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.19-शहर के प्रसिद्ध उद्योजक संजयकुमार पमनानी को लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी अमरावती की ओर से अमरावती भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अपने क्षेत्र में उत्तम गुणवत्ता का जतन कर लोकप्रिय व राष्ट्रीय कर्तव्यप्रति के लिए श्वेत गुलदेवकर व डॉ. नरेंद्र गुलदेवकर के हस्ताक्षर से प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी मंच पर उपस्थित थे.

Back to top button