अमरावती

संजय लहाने बने मेस्टा के विभागीय अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष संजय तायडे ने सौंपा नियुक्ति पत्र

परतवाडा/दि.21 – स्थानीय गोल्डन किड्स इंग्लीश स्कूल के संचालक तथा समाजसेवी संजय लहाने की नियुक्ति हाल ही में महाराष्ट्र इंग्लीश स्कूल ट्रस्टिज एसो. (मेस्टा) के अमरावती विभागीय अध्यक्ष पद पर की गई. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र संगठना के प्रदेश अध्यक्ष संजय तायडे ने सौंपा. संजय लहाने का पिछले अनेक वर्षो से मेस्टा के आंदोलन में सक्रिय सहभाग रहा है.
वे मेस्टा के कार्यो के लिए हमेशा ही तत्पर रहते है. उनके व्दारा किए गए कार्यो की दखल लेकर उनकी नियुक्ति संगठना के विभागीय अध्यक्ष पद पर सर्वसहमती से की गई है. संजय लहाने की नियुक्ति पर पंकज साबू, संजय वडूरकर, दिलीप चांडक, सुनील रोडे, सुनील जिचकार, धर्मेंद्र वर्मा ने उनका अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button