अमरावती

संजय महाराज पाचपोर 26 को दर्यापुर में

दर्यापुर/दि.22– विदर्भ भूषण गोसेवक तथा सार्वजनिक धार्मिक क्षेत्र में कार्यरत संजय महाराज पाचपोर का 26 नवंबर की शाम 5 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक( हाय राईज बिल्डिंग में) डिपो चौक के पास, दर्यापुर में आगमन होगा. इस समय सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की है, यह जानकारी प्रदीप मलिये ने दी. बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी.
कोकर्डा व शेंडगाव सीमा पर श्रीधर नाईक का खेत रहने से यहां पर संजय महाराज पाचपोर की संकल्पना से प्रोजेक्ट स्थापित करने का संकल्प है. इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहने का आह्वान धनेश महाराज ढोके, विष्णु महाराज गावंडे, सागर महाराज परिहार, प्रदीप मलिये, श्रीधर नाईक, अनंता गावंडे ने किया है.

Back to top button