अमरावती

संजय मार्डीकर बने अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष बालासाहब चर्‍हाटे

बबलू देशमुख के नेतृत्व में सहकार पैनल का वर्चस्व कायम

अमरावती/दि.21 – अमरावती जिला सहकारी बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्षपद का चुनाव शनिवार की सभागृह में हुआ. निरंतर तीसरी बार बोर्ड पर जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में सहकार पॅनल का वर्चस्व कायम रखा है. संजय मार्डीकर के अध्यक्ष पद पर तथा बालासाहब चर्‍हाटे का उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन किया गया.
जिला मध्यवर्ती सहकारी अमरावती बोर्ड का चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ. इस चुनाव मेंं सहकार पैनल के 21 संचालक मैदान में होने पर 18 संचालक निर्विरोध चयन किए गये थे तथा तीन संचालक पद के लिए चुनाव किए गये थे. इसमें तीनों संचालक बहुमत से विजयी हुए थे. जिसके कारण शनिवार को सहकारी बोर्ड की सभागृह में अध्यक्ष- उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. दोपहर 12 बजे जिला उपनिबंधक कार्यालय में यह चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में उपस्थित थे. अध्यक्ष पद के लिए संजय मार्डीकर, उपाध्यक्ष पद के लिए बालासाहेब चर्‍हाटे का आवेदन दर्ज होने से दोनों का निर्विरोध चयन किया गया. संजय मार्डीकर यह 17 वर्ष से अध्यक्ष पद पर आसीन है.
इस अवसर पर सभागृह में सुधाकर भारसाकले, प्रकाश कालबांडे, रामेश्वर विधले, संदीप रिठे, भागवत खांडे, अशोक चौधरी, महेंद्रिसंग, गहेरवाल, विलास चोपडे, संजय कालबांडे, रविन्द्र पाटिल, सुरेन्द्र ठाकरे, अरविंद लंगोटे,गंगाबाई जावरकर, अमोल कोकाटे, यशवंत बोरकर, साधुराम येवले, मायाताई कोकाटे, अनुराधा खारोडे, मनोहर बुध इस संचालको की चुनाव दौरान सभागृह में उपस्थिति थी.
इस समय कांग्रेस कमेटी की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष का सत्कार किया गया. इस समय जिलाध्यक्ष तथा जिला परिषद के अध्यक्ष बबलू देशमुख , विधायक बलवंत वानखडे, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, हरिभाउ मोहोड, श्रीकांत गावंडे, प्रवीण काशीकर, नाना नागमोते, किशोर देशमुख, सुधीर देशमुख, दीपक कोकाटे, शेखर जामने, मंगेश ठाकरे, विनायक ठाकरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button